डीएम का आदेश रिश्वत के आगे फीका, पुलिस मालामाल, दिन-रात खूब चल रही भूसा मशीनें

  • पुलिस द्वारा रुपया लेने का वीडियो वायरल, सिकरीगंज थाना क्षेत्र के दूघरा चौकी का मामला

सिकरीगंज: सिकरीगंज थाना क्षेत्र के दुघरा चौकी में तैनात एक सिपाही डीएम के आदेश को ठेंगा दिखा रहा है.

रिश्वत के सामने डीएम का आदेश भी फीका पड़ रहा है, यह मामला सिकरीगंज थाना के एक ऐसे पुलिसकर्मी का है

जो क्षेत्र के हर भूसा वाली मशीन से 1,000 प्रतिदिन रिश्वत के रूप में वसूल रहा है और नहीं देने पर मशीनों को सीज कर रहा है.

ऐसे में देखना है जिलाधिकारी महोदय ऐसे पुलिसकर्मियों के ऊपर क्या कार्रवाई करते हैं, आइए हम मामला क्या है इसको जानें…

सिकरीगंज थाने के दूघरा पुलिस चौकी पर तैनात में सिपाही भानु और उनके कुछ साथी सिपाही क्षेत्र के लगभग दर्जनों से अधिक

AGAZBHARAT

भूसा मशीन रिश्वत लेकर चलवा रहे थे नहीं देने पर मशीन को सीज कर रहे हैं ऐसे ही वीडियो वायरल हो रहा है.

जयपालपार गांव के निवासी पीड़ित का कहना है भानु सिपाही हमारे घर पर आकर कहते हैं कि आप भूसा वाली मशीन चलाइए मुझे हर दिन एक हजार देते रहिए डरने की कोई जरूरत नहीं है.

इस सम्बंध में कई दिन भूसा मशीन चलाने के दौरान हमने रोजाना ₹1,000 दिया लेकिन एक दिन गोरखपुर जाने के वजह से

हमने रुपया नही दिया तो सिपाही भानु धमकी देकर चौकी में हमारी गाड़ी बंद कर दिया और 15,000 रुपए लेकर गाड़ी छोड़ा.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!