अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में संबोधित करते हुए कहा कि पूरे विश्व में मुसलमान हिंसा का शिकार हो रहे हैं.
हालांकि सच्चाई यह है कि प्रत्येक दिन मुस्लिम समुदाय देश को मजबूत बना रहा है बावजूद इसके वह स्वयं समाज में वास्तविक चुनौतियों और खतरों का सामना कर रहा है.
मुस्लिमों की स्थिति को बेहतर बनाने तथा उनके प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने के उद्देश्य से ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आजादी के लिए दूतावास प्रभारी के तौर पर पहली बार किसी मुस्लिम को नियुक्त किया है.
यह बेहद खास है क्योंकि आज पूरे विश्व में हम देख रहे हैं कि बहुत से मुस्लिम हिंसा का शिकार अनावश्यक रूप से हो रहे हैं .
इस तरह की पक्षपात पूर्ण गतिविधियों पर नियंत्रण लगाने की आवश्यकता है. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बाइडन ने कहा कि-
“दुनिया थोड़ी बदली है लेकिन अभी बहुत काम करना बाकी है. यमन में लोगों को रमजान का सम्मान करने तथा आज 6 वर्षों के बाद पहली बार शांतिपूर्ण ढंग से ईद मनाने की अनुमति मिली है.”
हिंसा और इस्लामोफोबिया मुस्लिमों के समक्ष बड़ी चुनौती है. बाइडन ने यहां तक बताया कि हम अमेरिकावासी दुनिया के पूरे इतिहास में
एकमात्र ऐसे राष्ट्र हैं जो किसी धर्म, जाति, भूगोल के आधार पर नहीं बल्कि एक विचार के आधार पर संगठित हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में ईद का पर्व मनाते हुए गर्व महसूस किया और सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दिया.