the hindu

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 में 400 पार का नारा देने वाली भाजपा इस बार उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा करने का रिकॉर्ड बनाने वाली है.

बताया जा रहा है कि पहले और दूसरे चरण में शामिल लोकसभा क्षेत्र में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. इस नुक्कड़ सभा को गांव, गली,

मोहल्ले, चौपाल पर आयोजित करके छोटे-छोटे समूहों को भाजपा के पक्ष में करने के लिए तैयार किया जा रहा है. 

मोदी तथा योगी सरकार की उपलब्धियां को नाटकों के माध्यम से लोगों को बताया जाएगा. साथ ही राम मंदिर के निर्माण को संकल्प की सिद्धि के रूप में गिनाने का प्रयास होगा.

बताते चलें कि नुक्कड़ सभा में भाजपा की तरफ से प्रदेश, क्षेत्र और जिलों के पदाधिकारियों के साथ-साथ विधायकों, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्षों,

नगर पालिका तथा नगर पंचायत के अध्यक्ष, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य आदि की ड्यूटी लगाई गई है. फिलहाल नुक्कड़ सभा में भाग लेने वाले कलाकार क्या संवाद करेंगे इसकी भी पूरी जानकारी पार्टी ही दे रही है.

भाजपा का यह प्रयोग कितना कारगर होगा इसका निर्धारण तो चुनाव के परिणाम ही दिखा पाएंगे किन्तु इतना जरूर है कि लोगों को साधने में भाजपा किसी तरह का कोर कसर नहीं छोड़ने वाली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here