गोरखपुर: मिली जानकारी के अनुसार ‘उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट’ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षा के निजीकरण समेत 18 सूत्रीय मांगों
को लेकर शिक्षक 20 सितंबर को डीआईओएस कार्यालय पर धरना देंगे. धरने के दौरान शिक्षक मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीआईओएस को सौपेंगे.
इस विषय में संघ के जिलाध्यक्ष हीरालाल गौड़ ने मांगों पर चर्चा करते हुए बताया कि एजुकेशन टाउनशिप, अलंकार योजना के नाम पर शिक्षा का निजीकरण बंद करने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने,
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के शिक्षा दर्शन को लागू कर शिक्षा का समस्त व्यवहार राज्य सरकार द्वारा वहन करने,
शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा प्रदान करने तथा प्रधानाचार्य भर्ती में चयन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा कराना संगठन की प्रमुख मांगें हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
शिक्षकों में सरकार के क्रियाकलापों के प्रति काफी आक्रोश है. धरने में जिले भर से शिक्षक प्रतिभाग करेंगे.
जिला मंत्री डॉ. शोभित श्रीवास्तव ने कहा है कि शिक्षकों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए संघ कृत संकल्पित है.अपने हक की लड़ाई के लिए धरने में काफी तादाद में शिक्षक प्रतिभाग करेंगे.