मुरैना जिले के लेपा गांव में 10 साल पहले हुई दो लोगों की हत्या का बदला लेने के लिए एक ही परिवार के छह लोगों को गोलियों से भून दिया गया.
मृतकों में पिता व दो पुत्रों के अलावा घर की तीन महिलाएं शामिल हैं. दो लोगों के घायल होने की भी खबर है.
मुरैना जिले के लेपा गांव में 10 साल पहले हुई दो लोगों की हत्या का बदला लेने के लिए एक ही परिवार के छह लोगों को गोलियों से भून दिया गया.
मृतकों में पिता व दो पुत्रों के अलावा घर की तीन महिलाएं शामिल हैं. दो लोगों के घायल होने की भी खबर है. जिस परिवार में सामूहिक हत्याकांड हुआ,
इनके परिवार के लोगों पर आरोपितों के परिवार के दो लोगों की हत्या का मामला कोर्ट में चल रहा है. परिवार के सभी लोग हत्याकांड के बाद से ही गांव छोड़कर गुजरात में रह रहे थे.
राजीनामा होने के बाद आज शुक्रवार को गांव लौटा परिवार घर की दहलीज भी नहीं चढ़ पाया कि सामने के घर में रह रहे हमलावरों ने घेरकर गोलियों से भून दिया.
सभी आरोपित फरार हैं. घटना के अनुसार सिहोंनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव में 2013 में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
उनके घर के सामने ही रहने वाले 65 वर्षीय गजेंद्र सिंह पुत्र बदलू सिंह तोमर के परिवार के कुछ सदस्य आरोपी थे जो कई साल जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर थे.