news nation

बदायूं; सीएम योगी ने शुक्रवार को बदायूं लोकसभा क्षेत्र के गुन्नौर में जनसभा को संबोधित करने के दौरान सपा व कांग्रेस के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि ये जो गठबंधन है, इसका सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि भारत के हितों को कैसे ठेस पहुंचाई जाए?

सपा और कांग्रेस के गठबंधन को दिया जाने वाला वोट ऐसे है जैसे किसी अनाड़ी के हाथ में ट्रैक्टर पकड़ा दिया जाए. ये जो दो लड़कों की जोड़ी बनी है, ये जिंदगी भर लड़के ही बने रहेंगे.

आज 500 वर्षों बाद अयोध्या में भगवान राम विराजमान हुए हैं तो प्रदेश से माफिया और गुंडों का भी राम नाम सत्य हो गया है. जो बचे हैं धीरे-धीरे उनका भी राम नाम सत्य हो जाएगा.

जनसभा के दौरान सीएम योगी ने मतदाताओं से क्षेत्रीय प्रभारी एवं लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य के लिए भारी संख्या में मतदान की अपील किया.

वोट के लिए कोई भी पाप कर सकते हैं सपा और कांग्रेस:

अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा का गठबंधन देश के अंदर अलग-अलग लोगों से मिलकर चुनाव लड़ रहा है.

उनका कोई उद्देश्य नहीं है-न देश हित में, न विकास के लिए, न लोक कल्याण के लिए, न सुरक्षा के लिए. उनका एक ही उद्देश्य है कि भारत के हितों को कैसे ठेस पहुंचाई जाए.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का सैफई परिवार आता था तो कहता था कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता और आज भगवान श्रीराम 500 वर्षों के बाद विराजमान हो गए.

कांग्रेस कहती थी कि राम हुए ही नहीं और आज कहते हैं कि राम तो सबके हैं. इनका ये दोहरा चरित्र है. राम मंदिर निर्माण हो या काशी विश्वनाथ धाम,

केला देवी मंदिर का धाम हो या विंध्यवासिनी का धाम, ये काम केवल बीजेपी कर सकती है. हम वृंदावन बिहारी लाल के भक्त हैं यानि परित्राणाय साधु नाम विनाशाय च दु्ष्क्रिताम…

अर्थात सज्जन लोगों का हम संरक्षण करेंगे और दुर्जन लोगों को उनके सही ठिकाने पर भेजने का काम करेंगे, आज यही हो रहा है.

अब उत्तर प्रदेश में दंगे भी नहीं होते, कर्फ्यू भी नहीं लगता. दंगे करने वाले गले में तख्ती टांग के फिर रहे हैं और कह रहे हैं कि एक बार जान बख्श दो.

सपा को परिवार के अलावा दूसरा यादव नहीं दिखता:

सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ये आपको सुरक्षा नहीं दे सकते, विकास नहीं दे सकते, नौजवानों को रोजगार नहीं दे सकते, आपकी आस्था का सम्मान नहीं कर सकते.

आज ये कह रहे हैं कि पिछड़ी जातियों को मिलने वाले आरक्षण का हिस्सा काटकर मुसलमानों को दे देंगे. मोदी जी ने आश्वासन दिया है कि पिछड़ी जाति,

अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के हक पर किसी को डकैती डालने की छूट नहीं दी जाएगी और अगर कोई डकैती डालेगा तो भाजपा डटकर सामना करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here