AGAZBHARAT

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाकियू द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन को देवरिया में संबोधित करके भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया है.

अपने संबोधन में भाकियू प्रवक्ता टिकैत ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में विपक्ष को ख़त्म कर दिया है. सरकार तानाशाह हो गई है और किसानों की जमीनों को एक साजिश के तहत हड़पने का कार्य कर रही है.

आज इस सरकार में आंदोलन का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने बताया कि सरकार ने बिहार में लालू प्रसाद यादव, उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव,

हरियाणा में चौटाला व महाराष्ट्र में ठाकरे के परिवार में फूट डालकर उनको उनको अलग-थलग कर दिया है. इसके साथ ही गंदी साजिश रच कर किसानों की

जमीनों को जबरन अधिग्रहण करते हुए बड़े उद्योगपतियों को सौंपने का कार्य कर रही है. ऐसे में  हमें एक बड़ा आन्दोलन शुरू करना होगा.

अपने सम्बोधन में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी एकजुट हों और इस मुहिम में उनके साथ मजबूती से लड़ें.

झारखंड में आदिवासियों के संघर्ष का जिक्र करते हुए टिकैत जी ने कहा कि हमें भी उनके संघर्ष का अनुसरण कर अपनी लड़ाई अहिंसा के रुप में लड़नी होगी तभी जाकर हम अपने मंसूबों में सफल हो सकते हैं.

यह लड़ाई हम तभी जितने में सफल होंगे जब यूनियन द्वारा व्यापक स्तर पर जारी सदस्यता अभियान को और मजबूत किया जायेगा.

बता दें कि देवरिया के चीनी उद्योग पर भी कटाक्ष करते हुए इन्होंने कहा कि जिस जिले में 8 चीनी मिलें हुआ करती थीं, ये आज सारी मिलें बंद कर दी गईं हैं.

कहीं ना कहीं किसानों के हित की बात करने वाली सरकार का यहां दोहरा चरित्र सामने आता है. इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह को

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है. देवरिया जिले के सोनूघाट चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में कुशीनगर,

गोरखपुर जनपद के भी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अलावे भाकियू जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप शाही, राणा सिंह, विनय सिंह, डा कृष्णा जायसवाल सहित दर्जनों जिम्मेदार मौजूद रहे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here