BY- THE FIRE TEAM


हमेशा की तरह इस साल भी लखनऊ में शहीदों की धरती और सर्वधर्म सम्भाव में यकीन रखने वाले ग़ाज़ीपुर के नौजवानों द्वारा रोज़ा इफ्तार का एहतमाम किया गया। विभिन्न धर्मों के लोगों ने एक साथ रोज़ा इफ्तार कर मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया।

आयोजन कमेटी के दिलशाद खान, दानिश, नौशाद, खुर्शीद, सरताज़, कामरान, औरंगजेब, शाहबाज़, मारूफ, प्रेम तिवारी ने कहा कि रोजा और इफ्तार इस्लाम धर्म और इसके मानने वालों की ज़िन्दगी में अहम मकाम रखता है। रोजा इस्लाम के मुख्य पांच स्तंभों में से एक है।

आज भारत समेत पूरी दुनिया के अक्सर-ओ-बेश्तर हिस्से में ना जाने कितने गरीब भूखे पेट सोने को मज़बूर हैं। वहीं दूसरी ओर अमीर लोग होटलों में इतना खाना बर्बाद कर देते हैं जितने में लाखों-करोड़ों लोगों का पेट भरा जा सकता है। इन्हीं गरीबों के दर्द को समझने और भूख की तड़प को जानने और ईश्वर के ध्यान में लीन होने को रोज़ा कहते हैं।

गाजीपुर यूनिट ने इफ़्तार में आये हुए सभी रोज़ेदारों व अन्य लोगों के प्रति आभार जताया।

इस दौरान इरशाद प्रधान, एएमयू छात्रनेता मुजतबा फराज, अमीक़ जमाई, रिहाई मंच से राजीव यादव, सृजनयोगी आदियोग, शकील कुरैशी, राबिन वर्मा, नदीम अहमद, शाहरुख़ अहमद और अफ़जल अहमद, खुर्शीद खान, मारूफ़, सरताज़ प्रधान, प्रेम तिवारी और तमाम लोग इफ़्तार में मौजूद रहे।


(जारीकर्ता दिलशाद खान
9792145575)


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here