agazbharat

गोरखपुर: दिल्ली रेल भवन में हुई ‘राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच की बैठक पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ भवन पर हुई जिसमें कर्मचारी नेताओं ने

महा हड़ताल भारत बंद और रेल का चक्का जाम करने का निर्णय लिया है. इस विषय में कामरेड शिव गोपाल मिश्र में बताया कि अगले हफ्ते इसके तारीख की घोषणा कर दी जाएगी.

बैठक की अध्यक्षता पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय और संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया.

बैठक में मुख्य वक्ता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि परीक्षा की घड़ी नजदीक आ गई है,

सभी कर्मचारी भारत बन्द के लिए कमर कस लें, सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार हो जाएं क्योंकि यह सरकार हमें हमारा हक नहीं देना चाहती है.

PRKS के महामंत्री विनोद राय ने कहा कि इस बार होने वाली महा हड़ताल देशव्यापी होगा, इसमें कार्यालय बंदी के साथ रेलवे का चक्का भी जाम किया जाएगा. 

जब तक सभी कर्मचारी करो या मरो की तर्ज पर नहीं लड़ेंगे तब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी. जबकि परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि

अब भी वक्त है कि सरकार हमें हमारा हक दे दे अन्यथा हड़ताल की ऐसी बिगुल बजेगी की सरकार की चूलें हिल जाएंगी.

इस अवसर पर मदन मुरारी शुक्ल, राजेश सिंह, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अनिल द्रिवेदी, अशोक पांडेय, श्याम नारायण शुक्ल, कनिष्क गुप्ता, इजहार अली,

देवेश सिंह, अंशुमान पाठक, हरकेश बहादुर सिंह, जामवंत पटेल, विनीता सिंह, विजय शर्मा सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here