BY- THE FIRE TEAM


जिस बीमारी का इलाज चीन नहीं खोज पाया दुनिया का कोई देश नहीं खोज पाया उस खतरनाक कोरोना वायरस से बचने की दवा उन्नाव की होम्योपैथी क्लिनिक में पता नहीं कहा से आ गई।

दुनिया की सहसे शक्तिशाली और सुविधा सम्पन्न देश चीन में कोरोना की वजह से अबतक 820 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

चीन ने इस वायरस से निपटने के लिए अलग अस्पताल बना लिया है लेकिन अभी तक वो इस वायरस का तोड़ नहीं खोज पाए है।

चीन ही क्या दुनिया का अभी कोई भी देश इस वायरस से निपटने वाली दवा नहीं खोज पाया है।

लेकिन इन सब से अलग हमारे आपके उन्नाव शहर में जहां सुविधा नाम मात्र की हैं इस शहर में कोरोना वायरस से बचने की दवा न जाने कब और किसने खोज ली ,बल्कि इस होम्योपैथी क्लिनिक में लोगों को पिलाई भी जा रही है।

इसमे कमाल की बात ये भी है कि भारत मे कोरोना वायरस के लक्षण सिर्फ तीन लोगों में मिले जो केरल के रहने वाले हैं और वो चीन से लौटकर आए थे।

उनका इलाज केरल में चल रहा है, लेकिन ये दवा वहां न मिलकर इतनी दूर उन्नाव में बांटी जा रही है। जबकि इस दवा की जरूरत केरल में उन मरीजों को ज्यादा है।

ये भी कमाल है कि अपने देश मे भी सिर्फ उन्नाव में ही ये दवा मिल रही है बाकी देश के किसी कोने में उसकी दवा उपलब्ध नहीं है।

है ना चमत्कार जिसे दुनिया के ताकतवर देश नहीं खोज पाए वो दवा हमारे शहर की एक गली में होम्योपैथी क्लिनिक फ्री में पिलाई जा रही है।

उन्नाव के मोती नगर में पंजाब धर्मकांटा के पास सेंट्रल होम्यो एजेंसी में बाकायदा पोस्टर लगाकर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है।

चीन के लोग हर रोज मर रहे है और ये फ्री में कोरोना वायरस की दवा पिलाकर पूण्य और एहसान दोनों कमा रहे हैं।

चीन अभी भी लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए ये कह रहा है कि अपने घरों में रहिए ताकि इस वायरस से आप बच सकें, लेकिन उन्नाव में बीमारी से पहले ही इलाज शुरू भी हो गया।

आप सभी से अपील जरा तो सोचिए जिसका इलाज बड़े बड़े देश अमेरिका चीन तक नहीं खोज पा रहे है उसका इलाज उन्नाव की गली में हो सकता है।

READ- राजधानी लखनऊ में तीन व्यक्तियों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण


[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here


Join Our Whatsapp Group Click Here


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here