BY- THE FIRE TEAM


डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में डायबिटीक फुट केयर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा संकाय के बहु विकलांगता एवं पुनर्वसन विभाग द्वारा संपन्न कराया गया। जिसकी अगुवाई संकाय के अधिष्ठाता डॉ वीके सिंह ने की। इस कार्यक्रम के विशेष शिक्षा संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर कौशल शर्मा, डॉ विजय शंकर शर्मा, बीपीओ पाठ्यक्रम के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थीगण ने भाग लिया।

इसके आयोजन में नई दिल्ली स्थित बोइनर क्लीनिक की प्रबंधक श्रीमती रंजना वालिया तथा उनके क्लीनिक टीम ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को नई तकनीक के जरिए डायबिटीक फुट के मूल्यांकन, निदान एवं बेहतर प्रबंध की विधि का उल्लेख किया गया। आधुनिक उपकरण एवं बेहतर तकनीक के जरिए हम डायबिटीक के मरीजों के पैरों में होने वाली विभिन्न समस्या जैसे अल्सर, डिफार्मिटीस, दर्द आदि का सफल इलाज उपलब्ध करा सकते हैं। ऐसा श्रीमती वालिया ने अवगत कराया बशर्ते मरीज एवं स्वास्थ्य व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों में इसकी जागरूकता हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here