नियमविरुद्ध किये गए स्थानांतरण को निरस्त करने के लिए ‘राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद’ ने जताया आक्रोश

गोरखपुर: मिली जानकारी के मुताबिक अनियमित स्थानांतरण निरस्त किए जाने की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आंदोलन के क्रम में आज कर्मचारियों ने महिला चिकित्सालय में प्रदर्शन किया है.

यहां पर कर्मचारियों के समूह ने काला फीता बांधकर कार्य किया तथा दोपहर में इकठ्ठा होकर नारेबाजी भी किया.

AGAZBHARAT

इस संबंध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गविजय ने कहा कि- “विकलांग, दांपत्य नीति, सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का निर्धारित नीति के खिलाफ जाकर स्थानांतरण कर दिया गया है.”

ऐसे में परिषद के नेतृत्व में कर्मचारी 20 जुलाई से 24 जुलाई तक काला फीता बांधकर अपना कार्य करते रहेंगे तथा आगामी 25 जुलाई को

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देने के साथ ही दो घंटों का का कार्य बहिष्कार करते हुए अपना धरना जारी रखेंगे.

AGAZBHARAT

‘राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद’ के जिला मंत्री डीके सिंह ने बताया कि-यहां के अधिकारी मुख्यमंत्री जी की मंशा के विपरीत नियम विरुद्ध जाकर कार्य कर रहे हैं जिसके कारण सरकार की छवि खराब हो रही है.”

जरूरत इस बात की है कि दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए नीति विरुद्ध किए गए स्थानांतरण को निरस्त किया जाए.

विरोध प्रदर्शन के इस मौके पर मुख्य रूप से बी बी सिंह, उमेश पांडे, बृजेश गुप्ता, अनिल सिंह, सोनबाला सोनकर, अरुण त्रिपाठी, शेष कुमार, वी वी वर्मा, अयोध्या आदि उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!