गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी भी आए एसपी ट्रैफिक के घेरे में

गोरखपुर शहर की ट्राफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने तथा उसे सुचारू रुप से बेहतर दिशा में चलाने के उद्देश से एसपी ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह का प्रयास काफी अलग है.

समय-समय पर वह शहर के अलग-अलग चौराहों पर चैकिंग अभियान चलाकर अनियमितता बरतने वालों में चाहे उन्हीं के विभाग के कर्मचारी हों

अथवा आम जनता सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का निर्देश जरुर देते हैं, ना मानने वालों पर कार्यवाही भी की जाती है.

AGAZBHARAT

पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशन में छह प्रमुख चौराहों बरगदवा, पैडलेगंज, कूड़ाघाट, टीपी नगर, असुरन चौराहा और मेडिकल कॉलेज पर

विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें गाड़ियों के नंबर प्लेट गड़बड़ थी या एक नंबर मिटा रखा है या नंबर प्लेट को मोड़ रखा है,

जिससे पढ़ने में ना आ पाए ऐसी टू व्हीलर गाड़ियों का 5,000 रु0 प्रत्येक का जुर्माना किया गया और जो लोग रजिस्ट्रेशन पेपर प्रस्तुत नहीं कर पाये उनकी गाड़ियों को सीज किया गया.

यहाँ तक कि उनके खिलाफ जाँच करके मुक़दमा भी लिखे जाने का निंर्देश दिया है.  इस अभियान में 15 पुलिसकर्मियों का भी चालान किया गया.

एसपी ट्रैफ़िक ने स्पष्ट कहा कि जो कोई भी यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके विरुद्ध एक समान कार्यवाही की जाएगी, चाहे वह पुलिसकर्मी या किसी भी विभाग का कर्मी हो.

एसपी ट्रैफ़िक द्वारा लोगों से अपील की गई कि सभी लोग अपने वाहनों पर आगे और पीछे सही नंबर वाली हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाएं एवं ऑटो चालक अपनी ऑटो के बाहर लगे ऐंगल को हटायें.

इस अभियान में पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ क्षेत्राधिकारी यातायात, यातायात निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, यातायात निरीक्षक अजीत कुमार पांडे, TSI रामवृक्ष यादव और TSI इंदल कुमार आदि मौजूद रहे.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!