अपने तर्कों के जरिए विरोधियों को परास्त करके चुप कराने वाले जेएनयू स्कॉलर एवं वर्तमान कांग्रेस नेता ने कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’
के संबंध में दावा किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी वर्ष 1990 में रथ यात्रा निकाला था जो सत्ता प्राप्त करने की कोशिश थी किंतु उनकी यह पार्टी इस यात्रा को सत्य के लिए निकाल रही है.
दरअसल राहुल गांधी के साथ 118 भारत यात्री कन्याकुमारी से कश्मीर तक की पदयात्रा करेंगे उनमें कन्हैया कुमार भी शामिल हैं.
BJP's #RathYatra was for 'satta', Congress #BharatJodo is for 'satya': #KanhaiyaKumar https://t.co/GyFbjoj1Qs
— The Times Of India (@timesofindia) September 7, 2022
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कन्हैया कुमार ने बताया कि किसी भी भारतीय के लिए यह सौभाग्य का विषय है कि वह इस यात्रा में शामिल हो.
यह सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं है बल्कि इसका सांस्कृतिक, सामाजिक पहलू है तथा अंतिम उद्देश्य लोगों के बीच मेलजोल को बढ़ाना है.
कन्हैया कुमार ने कहा कि इस यात्रा के तीन बिंदु हैं- राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक जो समाज के अंतिम पायदान पर स्थित व्यक्ति को जरूर प्रभावित करेगा.
आडवाणी जी ने रथ यात्रा निकालकर सत्ता प्राप्त किया था किंतु हमारी इस भारत जोड़ो यात्रा द्वारा सत्य को पुनर्स्थापित किया जाएगा.
आज केंद्र सरकार की नीतियां अमीर और गरीब के बीच खाई पैदा कर रही है इस वजह से भी इस यात्रा का महत्व बढ़ जाता है.
जब पत्रकारों ने कुमार से पूछा कि बार-बार यह आलोचना की जा रही है कि भारत टूट रहा है तो वह कहां है जिस को बचाने के लिए आप यात्रा निकाल रहे हैं.?
इसके जवाब में कन्हैया कुमार ने कहा कि भारत भौगोलिक और ऐतिहासिक रूप से नहीं टूटा है बल्कि सरकार की नीतियों के कारण अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ रही है.