agazbharat

बांसगांव: अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘गाँव-गाँव चेतना जनसभा’ के आयोजन का विगुल फूँका है.

इस जन सभा अभियान की शुरुआत 10 मार्च, 2024 से लोक सभा क्षेत्र बांसगांव से होगी. फिलहाल यह पहला चरण है जिसके बाद अन्य लोक सभा क्षेत्रों का कार्यक्रम भी घोषित किए जाएंगे.

बता दें कि अम्बेडकर जन मोर्चा द्वारा विगत वर्ष से लगातार दलित, पिछड़े, मुस्लिम, गरीब, भूमिहीनों को प्रति परिवार एक-एक जमीन दिलाने के लिये आन्दोलन चलाया जा रहा है.

लगातार जन आन्दोलन के बाद भी सरकार ने जब इनकी मांग को नहीं मानी तो ऐसे में अब फैसला किया है कि सरकार की वादाखिलाफी से पर्दा उठायेगें

तथा भाजपा सरकार के दलित, पिछड़े, गरीबों का विरोधी होने का असलियत आम जनता में बतायेगें. सरकार को अब हम चुनाव में जवाब देगें, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भाजपा को जितने नहीं देंगे.

अम्बेडकर जन मोर्चा अपने जन सभा के पहले चरण में तीन सौ ग्राम सभाओं को चिन्हीत करके  इन ग्राम सभाओं में अम्बेडकर जन मोर्चा के कार्यकर्ता जनसभा को सफल बनाने के लिये तैयारी प्रारम्भ कर चुके हैं.

साथ ही कोर कमेटी ने यह फैसला लिया है कि बांसगांव लेाक सभा क्षेत्र से मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला प्रत्याशी होगें.

जब सरकार गरीबों, शोषितों की बात सड़क पर जन आन्दोलन से नहीं सुन रही है तो इसीलिये अब गरीब, भूमिहीन जनता की आवाज उठाने के

आन्दोलन के नेतृत्वकर्ता श्रवण कुमार निराला को चुनाव जीताकर सांसद बनायेगें ताकि गरीबों की आवाज संसद में उठे.

सरकार हमारी बात अगर सड़क से नहीं सुनेगी तो हम संसद में खड़ा होकर सरकार को सुनने के लिये मजबूर करेगें. 

इसी पहल को लेकर इन्होंने सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्तााओं व समर्थकों से अपील है कि गाँव-गाँव चेतना जन सभा को सफल बनाने और जनता को एकजुट करने के महा अभियान में जुट जायें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here