the indian express

देवरिया: जनपद के रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को सुबह दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के 5 सदस्यों समेत 6 लोगों की हत्या कर दी गई.

इस हत्याकांड से पूरा पूर्वांचल दहल उठा है. एक ही घर से जब पांच लाशें निकली तो पत्थर दिल वालों  की भी रुह कांप उठी.

हर तरफ खून के छीटें बिखरे पड़े थे. किसी को धारदार हथियार से काटा गया था तो किसी को गोली मारी गई थी. मौका-ए-वारदात पर पसरा खून यह बंया कर रहा था कि

बदले की आग मे हत्यारे इस जले हुए थे कि उन्हें मासूम बच्चो पर भी तरस नहीं आया. पूरा गांव इस समय पुलिस छावनी मे तब्दील हो गया है.

क्या बोले सीएम?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. वहीं विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर हमला बोल दिया है.

प्रमुख सचिव व एडीजी ला एण्ड ऑर्डर ने मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी लिया है. फिलहाल सीएम योगी पल-पल का अपडेट ले रहे हैं.

पूरे मामले पर एक नजर: 

मामला फतेहपुर गांव का है जहां प्रेम यादव और सत्य प्रकाश दुबे के परिवार के बीच तकरीबन आठ साल से जमीनी रंजीश चल रहा रहा है.

प्रेम यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य का रिश्ता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बबलू यादव से गहरा संबंध था. सोमवार को सुबह जैसे ही प्रेम यादव की लाश मिली तो इस जमीनी विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. 

हुआ यह कि प्रेम यादव का शव देखकर उसके परिजन भड़क उठे. उन लोगों का शक सीधे सत्य प्रकाश दुबे के परिवार पर गया हालांकि, अभी तक प्रेम यादव की हत्या किसने की और क्यो की, स्पष्ट नहीं हुआ है.

लेकिन बदले की आग में प्रेम यादव के परिजनों ने धारदार हथियार और बंदूक से लैस होकर सत्य प्रकाश दूबे के घर पर धावा बोल दिया.

यादव परिवार के लोगों ने पहले धारदार हथियार से हमला किया फिर गोली मारकर सत्य प्रकाश समेत घर के पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया.

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. सत्य प्रकाश, उनकी पत्नी, दो बेटी और एक बेटा की मौत हो गई थी. वहीं, 13 वर्षीय अनुपम की हालत गंभीर है.

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here