freepik

एटा: यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए सरकार तमाम ठोस कदम उठा रही है. किन्तु एटा जिले में सोशल मीडिया पर जब सब्जी ठेले पर

मरीज ढोने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो इसने स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोलकर रख दिया. ऐसा बताया जा रहा है कि समय से एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

आरोप है कि एंबुलेंस की देरी से मरीज की जान चली गई, परिजन मरीज को ठेला गाड़ी पर अस्पताल लेकर पहुंचे मगर तब तक मरीज की मौत हो चुकी थी.

पटियाली गेट निवासी अमन ने बताया उसके 50 वर्षीय पिता सब्जी बेचने का कार्य करते थे, सोमवार को वह सब्जी की दुकान से घर पहुंचे ही थे,

तभी बेड पर बैठ गए और परिजन से बातचीत कर रहे थे, अचानक से बेड पर बैठे-बैठे गिर गए. घर में मौजूद लोगों द्वारा उन्हें उठाकर बेड पर लिटाया गया लेकिन वह कुछ बोले नहीं, बेहोश हो चुके थे.

वहीं मृतक के बेटे अमन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए तीन बार 108 एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया, लेकिन उधर से कहा गया कि लोकेशन नहीं मिल रही है.

इस पर वह पिता को सब्जी की ठेल से लेकर दोपहर करीब एक बजे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचे, यहां चिकित्सकों ने देखा और मृत बता दिया.  मृतक के परिजन का कहना था कि अगर एंबुलेंस पहुंच जाती तो उनकी जान बच सकती थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here