BY-THE FIRE TEAM

पाकिस्तान में जब तब हिन्दुओं के शोषण और अत्याचार का मामला प्रकाश में आता रहता है. अभी ज्ञात सूत्रों ने बताया है कि एक महिला प्रोफेसर ने अपने ऊपर होने वाले शोषण का खुलासा किया है

इसी संदर्भ में हिंदुओं की संपत्ति पर कथित तौर पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है. एक महिला प्रोफेसर ने अपने वीडियो संदेश में आरोप लगाया है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू अराजकता और कुप्रबंधन का सामना कर रहे हैं.

प्रोफेसर डॉ. भगवान देवी के वीडियो संदेश पर पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश साकिब निसार ने संज्ञान लिया है और उन्होंने इस मामले पर केन्द्रीय और सिंध प्रांत के अधिकारियों को नोटिस जार कर जवाब तलब किया है.

न्यायमूर्ति साकिब निसार के कार्यालय ने कहा है कि उन्होंने डॉ. भगवान देवी की याचिका पर विचार करने का फैसला किया और इस मामले में 18 अक्टूबर को सुनवाई होगी.

अदालत ने पाकिस्तान के अटार्नी जनरल, सिंध के महाधिवक्ता, धार्मिक मामलों एवं अंतरधर्म सौहार्द मंत्रालय, मानवाधिकार सचिव, सिंध के प्रमुख सचिव, अल्पसंख्यक मामलों के विभाग के सचिव, सिंध सरकार और लाड़काना जिले के आयुक्त को नोटिस जारी किये.

‘डॉनन्यूज टीवी’ ने खबर दी कि वीडियो में देवी ने कहा कि सिंध का हिन्दू समूदाय देश में ‘‘बदतरीन अराजकता और कुप्रबंधन’’ का सामना कर रहा है. महिला प्रोफेसर ने कहा कि भू माफिया सिंध के विभिन्न इलाकों विशेषकर लाड़काना में हिन्दुओं को उनकी संपत्ति से जबरन बेदखल कर रहे हैं.

लाड़काना भुट्टो परिवार का गृह शहर है. आपको बता दें कि डॉ. भगवान देवी का वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थिति पर चर्चा छिड़ गई है.

(साभार-इंडिया टीवी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here