the indian express
  • बिस्तर से जगाकर दरवाजे से 50 कदम दूर ले जाकर बदमाशों ने मारी गोली

गोला/गोरखपुर: थाना क्षेत्र के मन्नीपुर सहडौली गांव मे बीती रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे एक बाइक पर सवार दो अज्ञात हमलावरों ने 62 वर्षीय नित्य प्रकाश राय

पुत्र स्व सुरेश राय को बिस्तर से जगा कर पचास कदम दूर ले जाकर हत्या करने की नीयत से गोली मार दिया. गोली नित्यप्रकाश के कूल्हे पर लगी, अगल-बगल के लोग दौड़ पड़े लेकिन हमलावर बाइक लेकर फरार हो गए.

घायल को सीएचसी गोला पर परिजन लाये, खून का रिसाव काफी हो रहा था. डॉक्टर ने उपचार देकर तत्काल मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां उनकी मृत्यु हो गयी. घटना के कारण का पता नही चल पा रहा है.

पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम भेज दिया है. मन्नीपुर निवासी नित्यप्रकाश राय मंगलवार की शाम को खाना खा कर अपने दरवाजे पर सोए थे.

रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे एक बाइक पर सवार दो अज्ञात ब्यक्ति आये और उन्हें जगा कर बात करते हुए पचास कदम दूर ले गए.

आये हुए ब्यक्तियो का रुख देख नित्यप्रकाश वहां से पीछे मुड़ कर भागना चाहे कि हमलावरों ने जान मारने की नीयत से असलहे से गोली चला दिया.

गोली नित्यप्रकाश के कूल्हे पर जा लगी और तुरंत वह गिर पड़े, बगल में अपने दरवाजे पर सोये बुजुर्ग कैलास राय ने गोली की आवाज सुनकर दौड़े और शोर मचाये.

हमलावर घटना स्थल पर हथौड़ा व लाल मिर्च पावडर छोड़ कर बाइक से भाग निकले. घटना स्थल पर गांव के लोग एकत्र हो गए, खून का रिसाव काफी शुरू हो गया.

उपस्थित लोगों ने उनसे बार-बार पूछने का प्रयास किया कि गोली मारने वाले कौन थे. उनका जबाब रहा कि अभी बताएंगे लेकिन अंत तक नाम नही बताए.

परिजन एम्बुलेंस से सीएचसी गोला पर लाये मुकामी थाने पर भी घटना की सूचना दिए. सूचना पाकर गोला पुलिस भी मौके पर पहुंची.

डॉक्टर ने नाजुक स्थिति देख मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. शरीर से काफी खून बह जाने के कारण सुबह पांच बजे इलाज के दौरान नित्य प्रकाश की मौत हो गयी.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. मृतक के दो पुत्र हैं एक बाहर रोजगार के लिए गया हुआ है और दूसरा घर पर था.

सूत्रों का कहना है कि गांव में इनका किसी से अदावत नही था. नितप्रकाश राय सामाजिक ब्यक्ति थे. हत्या की नीयत से आये हुये हमलावरो द्वारा सोए हुए हैं, को जगा कर बात-चीत करते हुए कुछ दूर ले जाना और वहां से लौटते समय गोली मारना कही न कही कुछ राज छुपा पड़ा है.

घायल व्यक्ति से परिजन हमलावर के बारे में पूछते रहेलेकिन उन्होंने आये हुए लोगो का नाम नहीं बताया. गोला पुलिस घटना की छान बीन शुरू कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here