agazbharat

गोरखपुर: शहर में ट्रैफिक विभाग द्वारा एक युवक का चालान काटने पर एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है.

संत कबीर नगर जिले के रहने वाले मदन मोहन नाम का युवक किराए का रूम लेकर गोरखपुर में रहता है.

वह रामगढ़ ताल के नौका विहार पर आचार्य टी स्टाल के नाम से चाय बेचता है जिसकी रोजाना की आमदनी 200 से ₹300 तक की होती है.

वह चालान कटने से इस कदर स्वयं को प्रताड़ित महसूस किया कि हेलमेट पहन कर ही अंबेडकर चौराहे पर धरने पर बैठ गया.

इस तरह युवक को बैठे देखकर लोगों की भीड़ जुटने लगी. ऐसे में पुलिस को तत्काल सूचना दी गई जिसके बाद कलेक्ट्रेट चौकी पुलिस, कैंट थाने की पुलिस, आईटीएमएस के लोग भी वहां पहुंच गए.

मदन का कहना है कि बाएं लेन में था जिसके में आगे कई गाड़ियां खड़ी थीं और वह भी उनके पीछे था. इसी दौरान उसका ₹2000 का चालान कट गया.

वह हाथ में तख्ती लेकर धरने पर बैठ कर रोने लगा और रोते हुए बताया कि वह गरीब परिवार से है और उसकी इतनी कमाई नहीं है कि

वह चालान का पैसा जमा करेगा, ऐसे में उसका ₹2000 का चालान माफ किया जाए.

आपको यहां बताते चलें कि इसके पहले भी दो बार 5,000 का चालान इस युवक का कट चुका है जिसमें एक बार बिना हेलमेट में कटा था जिसका उसने चालान जमा किया था.

युवक ने ट्रैफिक पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि यह लोग मनमाना चालान काटते हैं खासकर जो बाहरी जिलों जैसे कुशीनगर, देवरिया,

महाराजगंज, संत कबीर नगर से यहां आते हैं. फिलहाल पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर धरना स्थल से उठा दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here