agazbharat

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में

व पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह के कुशल निर्देशन में रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर के कुशल नेतृत्व में

उ0नि0 आशीष कुमार सिंह चौकी प्रभारी असुरन, उ0 नि0 महेश चौबे चौकी प्रभारी हड़हवा फाटक मय हमराह के द्वारा थाना शाहपुर पर

पंजीकृत मु0अ0सं0 619/22 धारा 393 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त जलालुद्दीन खान पुत्र अहमद अली निवासी म0नं0 62 नकहा नं0 01 यादव टोला थाना चिलुआताल गोरखपुर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

घटना में प्रयुक्त एक अदद रिवाल्वर 32 बोर नाजायज, एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर

मु0अ0सं0 620/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 621/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत हुआ था.

बता दें कि 02 नवम्बर, 2022 को शाम 04.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति हेलमेट व गमछा लगाकर बंधन बैक के अन्दर प्रवेश कर रिवाल्वर व चाकू दिखाकर कर्मचारियो को धमकाकर बैग में पैसा भरवाने लगा.

इसी बीच बैंक के बैंक बॉय ने छीपकर इमर्जेन्सी पैनिक बटन दबा दिया गया जिससे घबराकर लुटेरा बैग में रखा पैसा छोडकर भाग गया.

इस सम्बन्ध में उप शाखा प्रबन्धक द्वारा स्थानीय थाना पर 02 नवम्बर को ही लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 619/22 धारा 393 भादवि पंजीकृत करवाया गया.

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के आदेश के क्रम में गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई जिसके प्रयास से अभियुक्त जलालुद्दीन खान को घटना में

प्रयुक्त एक अदद रिवाल्वर 32 बोर व एक अदद चाकू बरामद किया गया. सीसीटीवी कैमरा की सहायता से उक्त घटना का सफल अनावरण किया गया.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 आशीष कुमार सिंह चौकी प्रभारी असुरन, उ0नि0 महेश चौबे चौकी प्रभारी हड़हवाफाटक, का0 आजाद अली, का0 अमृत यादव शामिल रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here