agazbharat

गोरखपुर: ‘राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद’ की लखनऊ बैठक से लौटे पदाधिकारियों ने गोरखपुर में बैठक कर कर्मचारियों को केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय से अवगत कराया है.

कैंप कार्यालय पर बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हड़ताल का डंका बज चुका है. अब भी वक्त है कि सरकार मुगालते से बाहर

आकर पुरानी पेंशन बहाल करे अन्यथा कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल नहीं करने वाली पार्टियों की लंका लगा देंगे. जबकि महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि

“राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जिले के सभी ब्लॉक और जिला मुख्यालय पर आगामी 21 नवंबर को

हड़ताल के समर्थन के लिए कर्मचारियों से मतदान कराया जाएगा और उपरोक्त मत पेटी जिला अध्यक्ष/महामंत्री द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष को सौंपी जाएगी.” 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि परिषद की कई मांगों पर सरकार सहमत है. अपर मुख्य सचिव कार्मिक देवेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई

एक बैठक में परिषद के प्रांतीय नेताओं के साथ जिला अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव भी शिरकत किए जिसमें अपर मुख्य सचिव कार्मिक ने कई मांगों का 15 दिनों के अंदर पूरा करने का भरोसा दिया है.

बैठक को उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ला, अशोक पांडे ने भी संबोधित किया, वहीं इस अवसर पर गोविंद जी वरुण बैरागी, कनिष्क गुप्ता,

बंटी श्रीवास्तव, फूलइ पासवान, जामवंत पटेल, प्रभु दयाल सिंह, विजय शर्मा, इजहार अली आदि कर्मचारी नेता मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here