#pti_image

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे अभियान व धोखाधड़ी की घटनाओं के

खुलासे हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर के कुशल निर्देशन तथा मनोज कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक

थाना शाहपुर व व0उ0नि0 अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी हड़हवा फाटक उ0नि0 महेश कुमार चौबे मय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर

पंजीकृत मु0अ0सं0 022/2021 धारा 419,420,467,468,471,406 भादवि से सम्बंधित अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता,

निवासी ग्राम पोस्ट ककरही थाना गोला जनपद गोरखपुर हाल पता झुंगिया बाजार मिर्जापुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

17 जनवरी, 2021 को वादी के तहरीर सूचना के आधार पर कि अभियुक्त ने एसबीआई बैंक में पी0ओ0 एवं हेड चपरासी के पद के लिए

कुटरचित अवैध नियुक्ति पत्र देकर कुल रुपया 3800000/ की ठगी करने के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 022/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406 पंजीकृत किया गया था.

बता दें कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी अनेक धाराओं में नामजद रहा है. गिरफ्तार करने गई टीम में
उ0नि0 महेश कुमार चौबे चौकी प्रभारी हड़हवा फाटक,

हे0का0 रामविलास सिंह यादव चौकी हड़हवा फाटक, का0 सौरभ पाल चौकी हड़हवा फाटक थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर शामिल रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here