PHOTO-PTI

 

 

BY-THE FIRE TEAM

तकनीकी की दुनिया में अब एक और नई क्रांति होने जा रही है जो लोगों को नए बदलाव का अहसास कराएगा.प्राप्त सूत्रों के अनुसार चीनी स्मार्टफोन कंपनी OnePlus स्मार्टफोन मार्केट के बाद अब स्मार्ट टीवी के मार्केट में भी एंट्री करने जा रही है.

इस बात की जानकारी कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में दी है. पोस्ट के मुताबिक, स्मार्ट टीवी के प्रोडक्शन का काम कंपनी के सीईओ पेटे लाऊ के लीडरशिप में किया जाएगा। इस स्मार्ट टीवी का नाम OnePlus TV होगा, जिसे अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है.

OnePlus ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि – ‘इलेक्ट्रॉनिक्स ने बदलते वक्त के साथ कई बदलाव किए हैं और हमारी जिंदगी को बेहतर बनाया है, लेकिन टीवी अभी भी पारंपरिक बनी हुई है. इसलिए अब हम एक ऐसी टीवी बनाने जा रहे हैं जो रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर करेगा.’

इस ब्लॉग में पेटे लाऊ ने कहा कि OnePlus का स्मार्ट टीवी काफी स्मार्ट होगा, जो 5G और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करेगा. हालांकि, अभी ये साफ नहीं किया है कि इसमें कौनसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा. ?

लाऊ ने कहा था कि उनकी कंपनी 5G टेक्नोलॉजी के लिए अमेरिकी टेलीकॉम कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है और अगले साल आने वाले फोन में 5G सपोर्ट दिया जा सकता है. कंपनी अगले साल अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7 लॉन्च करेगी, जिसमें 5G टेक्नोलॉजी मिल सकती है.

आपको बताते चलें कि OnePlus अब तक 9 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है. कंपनी ने 2014 में अपना पहला स्मार्टफोन OnePlus One लॉन्च किया था। इसके अगले साल 2015 में जुलाई OnePlus 2 और अक्टूबर में OnePlus X लॉन्च किया था. इसके बाद OnePlus 3, 3T, 5 और 5T लॉन्च किए थे. कंपनी ने इसी साल मई में OnePlus 6 लॉन्च किया है.

एक बड़ा सच यह है कि  स्मार्टफोन की दुनिया में चीनी कम्पनियों ने विश्व को अपना लोहा मनवाया है. यह बात किसी से छिपी नहीं है कि कम से कम मूल्य पर बेहतर से बेहतर सुविधाओं को इस देश ने उपलब्ध कराया है.

दरअसल चीन की कंपनियों को फ्रेंडली पीपल माना जाता है क्योंकि कम बजट में यह सारी सुविधाएं अपने ग्राहकों को दे देती है.
आज फिर से एक नई पहल  का एलान करके पुनः क्रांति का अहसास कराया है जो जल्दी ही दिखेगी.

(साभार-दैनिक भास्कर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here