panchdoot

विजयवाड़ा: आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति का इनॉगरेशन किया गया.

इसकी ऊंचाई जमीन से 206 फीट है। इस मूर्ति को ‘स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस’ नाम दिया गया है.

यह दुनिया की टॉप 50 सबसे ऊंची मूर्तियों की लिस्ट में शामिल होगी. बताते चलें कि इसके पहले तेलंगाना में स्थित अंबेडकर की

175 फीट ऊंची मूर्ति सबसे बड़ी मानी जाती थी किन्तु आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्‌डी ने इस मूर्ति का जबसे उद्घाटन किया है तबसे इस सूची में बदलाव हो गया है. 

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि-विजयवाड़ा में हमारी सरकार द्वारा बनायी गयी अंबेडकर की 206 फीट का महाशिल्पम न केवल राज्य के लिए बल्कि देश के लिए भी एक प्रतीक है.

आपको यहां याद दिलाते चलें कि भारत से बाहर डॉ अंबेडकर की सबसे ऊंची मूर्ति अमेरिका के वाशिंगटन में स्थापित की गई है

जिसका अनावरण पिछले वर्ष 2023 में किया गया था, इसे स्टैचू आफ इक्वलिटी नाम दिया गया है.

इस मूर्ति की ऊंचाई 19 फिट है तथा इसके मूर्तिकार का नाम राम सुतार है जिन्होंने सरदार पटेल की भी मूर्ति बनाई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here