- मारपीट के मामले में पीड़ित महिला को शाहपुर के सिपाही ने किया फोन
गोरखपुर: ‘मिशन शक्ति’ की बात करने वाली bjp सरकार के मुखिया के शहर के थाना शाहपुर के झरनाटोला निवासी महिला न्याय के लिए भटक रही है.
अपने हिस्से में भवन निर्माण करा रही पीड़िता महिला उषा निषाद ने शाहपुर थाने में दी गई लिखित तहरीर में कहा कि
वह एक विधवा है और अपनी पुश्तैनी जमीन पर निर्माण कराने के दौरान उसके जेठ ने उससे मार-पीट किया और निर्माण करने से रोका है.
घायल अवस्था में शाहपुर थाने पर पहुंची महिला की पहले तो कोई सुनवाई नही हुई लेकिन उसके बाद पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार महिला की ज़मीन पर स्थानीय हिस्ट्रीशीटर की निगाह है जिसके बाद यह विवाद हुआ. मज़ेदार बात यह है कि
इसी मामले में थाने के एक सिपाही ने महिला को फोन कर शनिवार को ‘समाधान दिवस’ पर मामले में सुलह करने की सलाह भी दे डाली.
थाने से सिपाही का फोन आने के बाद से महिला दहशत में है. बहरहाल सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट मिशन शक्ति की ज़िम्मेदारी जिन कंधों पर है,
उन्ही में से कुछ खाकी वर्दीधारी जब बिचौलिये की भूमिका निभाने लगे तो वहां महिलाओं की सुरक्षा की बात बेमानी हो जाती है.