dainik bhashkar

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या को विकसित करने तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी पहचान बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

शायद यही वजह है कि आज अयोध्या में राम मंदिर बनने के साथ ही ऐसी बहुत सारी चीजें बनती जा रही हैं जो आने वाले समय में अपनी एक अलग पहचान स्थापित करेंगी.

ahmedabad mirror

इसी क्रम में अगर देखा जाए तो अयोध्या में स्थित नया घाट चौराहे का नाम बदलकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर इसे लता मंगेशकर चौक कहा जाएगा.

आज नोएडा के पद्मश्री से सम्मानित मूर्तिकार ने लता मंगेशकर चौराहे पर स्थापित किए जाने वाली वीणा को निर्मित करके अयोध्या भेज दिया है.

यह वीणा 40 फुट लंबी तथा 14 टन वजनी है. इसके साथ ही इसमें मां सरस्वती और मां लक्ष्मी का चित्र भी बनाया गया है जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा.

आपको याद दिलाते चलें कि लता मंगेशकर के निधन के बाद सीएम योगी आदित्य नाथ ने अयोध्या के प्रमुख चौराहे का नाम लता मंगेशकर के नाम पर बनाए जाने की घोषणा किया था.

ऐसी संभावना है कि दीपोत्सव के समय इस चौक का उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा.

इसके साथ ही राम नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को लता मंगेशकर के स्वर में ‘राम धुन’ सुनाई देगी जो अपने आप में एक अद्भुत अनुभव देगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here