the hans india

कांग्रेस के जनाधार को मजबूत बनाने तथा विश्वास बहाल करने के उद्देश्य से कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित प्रस्तावित अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से

संबंधित गीत सोमवार को जारी करते हुए कहा कि-“कांग्रेस की यह यात्रा किसी तरह की मन की बात नहीं है बल्कि जनता की चिंता और लोगों के विचार सुनने के लिए है.”

यह भाव गीत के थीम में ही दिखाई पड़ता है- एक तेरा कदम, एक मेरा कदम, मिल जाए, जुड़ जाए अपना वतन. जिसे तमिल, मलयालम और कुछ अन्य भाषाओं में भी जारी किया जाएगा.

इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए गीत के बोल साझा करते हुए कहा कि लाखों रंग समेटे हुए, इंद्रधनुष का वेश है,

कन्याकुमारी से कश्मीर तक, जुड़ रहा मेरा देश है, मैं आ रहा हूं आपके शहर, आपके गांव, आपकी गली, आपसे मिलने, हम सब साथ मिलकर, अपना भारत जोड़ेंगे.”

इस मौके पर पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में किसी तरह की मन की बात नहीं बल्कि जनता की चिंता है.

जनता जो मांग रही है उसे दिल्ली तक पहुंचाना इस यात्रा का मकसद है. हम लंबे भाषण नहीं देंगे हमें लोगों को सुनना है.

जिन राज्यों से बाहर यात्रा नहीं गुजर रही है वहां भी भारत जोड़ो यात्रा की सहायक यात्रा निकाली जाएगी जो 75 से 100 किलोमीटर तक होगी.

इस यात्रा को प्रारंभ करने से पहले राहुल गांधी श्रीपेरंबदूर में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर एक प्रार्थना सभा में शामिल होंगे.

उसके पश्चात कन्याकुमारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से राष्ट्रध्वज लेंगे. कन्याकुमारी से श्रीनगर तक की यात्रा 3,570 किलोमीटर की होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here