agazbharat

देवरिया: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव आज दोपहर देवरिया जिले के फतेहपुर गांव पहुंचकर दोनों परिवारों के बीच हुए हत्याकाण्ड की जानकारी लेते हुए संवेदना प्रकट किया है.

इस संबंध में उन्होंने कहा कि ऐसी दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश में पहले नहीं हुई. हम इस घटना की निंदा करते हैं.

बता दें कि अखिलेश यादव सबसे पहले सत्य प्रकाश दुबे के घर पहुंचकर घटना के सम्बंध में जानकारी लिया. उसके बाद वह मृतक प्रेम प्रकाश यादव के घर

पहुंचकर श्रद्धांजलि देकर परिजनों से मुलाकात करके उन्हें सांत्वना दिया. प्रेम प्रकाश यादव की पत्नी तथा उनकी बेटियों से बात करने के बाद उनको हर तरह कि मदद पहुँचाने का वादा किया है.

AGAZBHARAT

आपको याद दिलाते चलें कि 2 अक्टूबर, 2023 को देवरिया जिले के फतेहपुर गांव में दो परिवारों के बीच हुए जमीनी विवाद में 6 लोगों की हत्या हो गयी थी.

पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देवरिया काण्ड शासन-प्रशासन और न्याय के लिए बड़ी चुनौती है.

सरकार ने स्वीकार किया है कि उसकी कमी है, छोटे अधिकारियों से गलती हुई है. इसीलिए उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है. 

इस घटना को हम विधानसभा में भी उठाएंगे. अधिकारी जिस भी स्तर के हों, उन्हें न्याय करना चाहिए.  प्रेम यादव के परिवार को न्याय मिलना चाहिए.

माज संतुलित न्याय चाहता है. आज सरकार न्याय नहीं दिला पा रही है, इसीलिए जनता खेतों में और प्रेम यादव के घर के आसपास खड़ी है.

अखिलेश जी ने कहा कि देवरिया में जो घटना हुई है वह गलत हुई है. देवरिया के जिलाधिकारी ने खुद कहा कि घटना रिटेलिएशन में हुई है.

अगर प्रेम यादव की हत्या न हुई होती तो मासूमों की जान नहीं जाती. प्रेम यादव की हत्या धारदार हथियार से हुई है.

जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार अभी तक यह सच्चाई सामने नहीं ला पाई है कि पहली घटना कैसे हुई? अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि

AGAZBHARAT

प्रेम यादव को बुलाकर मारा गया, धोखे से मारा गया, सरकार इस बात को क्यों छुपा रही है? दोनों घरों के बीच दूरी है. आखिर क्या वजह रही कि प्रेम यादव सुबह ही सुबह दूसरे परिवार के घर गये और उनकी हत्या हो गयी.

आज बुल्डोजर संस्कृति लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. अगर बुल्डोजर से ही न्याय शुरू हो जाएगा तो अगली सरकारें भी यही करेंगी. 

देवरिया में जो घटना हुई है उसमें दोनों परिवारों ने अपनों को खोया है. मेरी दोनों परिवारों से मिलने की जिम्मेदारी थी इसलिए मैं दोनों परिवारों के घर गया.

हम सरकार से मांग करते हैं कि दोनों परिवारों की मदद हो और न्याय दिलाए. योगी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, उन्हें इस घटना का राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिए.

योगी का मतलब होता है दूसरे का दुःख अपना दुःख समझे, किसी के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए.
किन्तु आज भाजपा समाज को बांट रही है, समाज इसे समझ रहा है.

इस सरकार की नीयत साफ नहीं है. सरकार को दोनों परिवारों के लोगों से मिलना चाहिए था. भाजपा सरकार प्रेम यादव के रिश्तेदारों को परेशान कर रही है.

प्रेम यादव के परिवार की एफआईआर तक नहीं दर्ज कर रही है. सरकार इस तरह की घटनाएं रोके, सभी के साथ न्याय करे. भाजपा के नेता और कार्यकर्ता इस घटना पर राजनीति करके इसका लाभ लेना चाहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here