agazbharat

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर शुक्रवार को रात्रि पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में अपराध समीक्षा के साथ-साथ खिचड़ी मेला,

गोरखपुर महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षकों, सर्किल अफसर व थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर जिले के टॉप-10 अपराधियों व चिन्हित माफियाओं

के खिलाप की गई कार्यवाही की समीक्षा किया है. इन्होंने अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण पर जोर देते हुए शातिर अपराधियों को चिन्हित कर

उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, जिला बदर/गुंडा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने एवं अनावरण के लिए शेष अभियोगों की समीक्षा,

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की निष्पक्ष समयबद्ध जांच का भी निर्देश दिया है. साथ ही आपराधिक इतिहास वाले शस्त्र लाईसेंस

धारकों के शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही, इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब, जुआ/सट्टा व मादक पदार्थों की बिक्री आदि संगठित अपराधों पर पूरी तरह रोक लगाने का सख्त निर्देश जारी किया है.

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कोतवाली अंशिका वर्मा,

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक श्याम देव, पुलिस अधीक्षक मंदिर सुरक्षा अनुराग सिंह

समेत समस्त क्षेत्राधिकारी, सभी प्रभारी निरीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक, एलआईयू सीओ आदि मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here