AGAZBHARAT
  • गोरखपुर जनपद के कौड़ीराम में सर्वोदय किसान इंटर कालेज के प्रांगण में कैंडल मार्च निकाल कर लोगों ने जताया विरोध

राजस्थान के जालौर के 9 वर्षीय इंद्र मेघवाल की हत्या को लेकर पूरे भारत में विरोध प्रर्दशन शुरू हो गया है.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस तरह की जातीय मानसिकता लेकर कार्य करने वाले शिक्षक को फाँसी होनी चाहिए,

AGAZBHARAT

भारत एक ऐसा देश है जहाँ शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया जाता है, शिक्षक को मार्गदर्शक कहा जाता है,

शिक्षक मनुष्य के जीवन का दूसरा गुरु माना जाता है किन्तु जिस गुरु को इतनी बड़ी उपाधि दी जाती है, यदि वही इस तरह से निंदनीय कार्य कर दे तो ऐसे शिक्षक को फाँसी की सजा होनी चाहिए.

इस क्रम में पूर्वांचल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के आंकड़े के अनुसार

AGAZBHARAT

हर साल 5 हजार नए जातिय उत्पीड़न के मामले जुड़ रहे हैं और हर पांच मिनट में एक जातिय उत्पीड़न का मामला सामने आता है.

अभी कई ऐसे मामले हैं जिसकी रिपोर्ट नहीं लिखी जाती है तो क्या हम इस तरह के अपराध को छोड़ दें, हम आवाज न उठाएं.

इस तरह की स्थिति को देखकर उन्होंने कहा कि हम किसी भी पार्टी या संगठन के हों, सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी है तथा इंद्र मेघवाल को न्याय दिलाना है.

इन्द्र मेघवाल हत्याकांड को लेकर कौड़ीराम में भीम आर्मी के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें हजारो कि संख्या में लोग उपस्थित थे.

प्रदर्शनकारियों ने जो अपनी मांगे रखीं हैं-आरोपी शिक्षक छैल सिंह को फांसी की सजा हो, इन्द्र मेघवाल के परिवार को एक करोड़ रूपये और परिवार में एक सरकारी नौकरी गहलोत सरकार दे.

धीरेन्द्र प्रताप (राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वांचल सेना), राम नयन आजाद जी पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा, रविंद्र सिंह गौतम मंडल संयोजक भीम आर्मी,

आकाश रावण (भीम आर्मी जिला सचिव गोरखपुर), संदीप कुमार (वरिष्ठ कार्य करता भीम आर्मी) राम भजन जिला पंचायत सदस्य गोरखपुर,

लवलेश ग्राम प्रधान बासूडीहा, मनीष कुमार आजाद समाज पार्टी सहित सैकड़ों कार्य कर्ता लोग उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here