AGAZBHARAT

(डॉ सईद आलम खान की रिपोर्ट)

  • यातायात नियमों का उल्लंघन किया तो कट जाएगा ऑनलाइन चालान-एस पी ट्रैफिक
  • यातायात नियमों के प्रति छात्रों को किया जागरूक

गोरखपुर: कहते हैं कि जागरूकता एक ऐसा बड़ा माध्यम है जो बड़े से बड़े काम को आसान कर देता है.

ऐसे ही अभियान को अमलीजामा पहनाने में लगे हैं एसपी ट्रैफिक डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह. एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन में

पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में आज नगर निगम स्थित आईटीएमएस कंट्रोल रूम में माउंट लिटेरा जी स्कूल के

AGAZBHARAT

बच्चों को यातायात जागरूकता अभियान के तहत बताया गया कि विभिन्न चौराहों पर आईटीएमएस के माध्यम से ट्रैफिक जागरूकता का एलान किया जाता है.

बच्चों की उत्सुकता को देखकर पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह बच्चों को लेकर आईटीएमएस कंट्रोल रूम पहुंचे.

चुंकि बच्चों के अंदर सीखने की अधिक क्षमता होती है, ऐसे में पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि बच्चे समाज को जागरूक करने के अच्छे माध्यम हैं.

बच्चों के अंदर जो आदत बचपन में पड़ जाता है वह संस्कार हमेशा मौजूद रहता है. यातायात नियम को फॉलो करना भी अच्छी आदतों माना जाता है.

बच्चों को यह भी बताया गया कि अगर आपके कस्बा या आसपास कहीं भी अतिक्रमण हो तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत करा सकते हैं ताकि उसका निवारण किया जा सके.

बच्चों को गलत चीजों का विरोध करने की दिशा में बताया गया कि यदि कोई ट्रैफिक रूल फॉलो नहीं करता है तो उसका विरोध करें और उसको ट्रैफिक नियम के बारे में जानकारी दें.

बच्चे को जागरूक करने से समाज जागरूक होता है क्योंकि बच्चे अलग-अलग समाज/क्षेत्र से आए हुए होते हैं जिससे जागरूकता चारों तरफ पहुँचती है.

बच्चों को जागरूकता के क्रम मे यह भी बताया गया कि अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो आप सोशल मीडिय का सहारा ले सकते हैं

जिसमें फेसबुक एवं ट्विटर पर ITMS गोरखपुर, एसएसपी गोरखपुर को अपना सुझाव दे सकते हैं.

बहरहाल, एसपी ट्रैफिक का यह प्रयास कितना सार्थक साबित होता है। यह तो आने वाला समय बतायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here