#pti_image

BY-THE FIRE TEAM

देश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए कहा है कि लॉकडाउन की रणनीति पर केंद्र विफल हो गया है.

अब उसके पास ऐसी कौन सी योजना पर जिस पर कार्य करके इस महामारी से देश को बचाया जाये.? वर्तमान समय में भारत कोरोना से संक्रमित होने वाले ऐसे देश के रूप में उभरा है जहाँ मरीजों की संख्या डेढ़ लाख से ऊपर पहुँच चुकी है.

तथा वहीं मरने वालों में तीन हजार शामिल, सरकार ने आने वाली तारीख एक जून को लॉक डाउन में छूट देने की घोषणा किया है जिसके अंतर्गत ट्रेनों का संचालन किया जायेगा तथा अधिकतर दुकानों को भी खोलने की इजाजत मिलेगी.

आपको यहाँ बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन 4.0 के लागु करने के बाद भी जो सफलता मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिली.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राहुल ने कहा कि भारत दुनिया में ऐसा देश होने जा रहा है कि जब मरीजों की संख्या सबसे अधिक बढ़ोत्तरी हुई है तोसरकार ने लॉक डाउन को खोलने का निर्णय लिया है.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए राहुल गाँधी ने एक साथ कई मुद्दों पर चर्चा किया जैसे- सीमा विवाद, देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में कामगारों और

श्रमिकों का अपने परिवार के सदस्यों के साथ पैदल ही हजार किलोमीटर चलने के लिए मजबूर होना, सड़कों पर भूखे-प्यासे लोग और बच्चे, न जाने कितने तो इस भीषण गर्मी में पैदल चलते हुए मृत्यु के शिकार हो गए आदि.

किसानों, मजदूरों की हालत खराब हो गई है लोग अपने घरों में कैद हैं यहाँ तक कि सरकार द्वारा घोषित बीस लाख करोड़ के पैकेज को उन्होंने धत्ता बताते हुए कहा कि-लोगों को कर्ज नहीं मदद की जरूरत है.

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here