agazbharat

Gorakhpur: समाजवादी पार्टी के नेता तथा वर्तमान राष्ट्रीय सचिव विनय शंकर तिवारी के आवास पर एड द्वारा की गई छापेमारी को लेकर समाजवादियों ने

महामहिम राष्ट्रपति महोदय को जिलाधिकारी गोरखपुर के माध्यम से ज्ञापन भेजा है. इस संदर्भ में सपा कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारी का कहना है कि

इन केंद्र प्रकरण प्रदान करने तथा दबाव बनाने पर आमादा है जो कि कहीं से भी न्यायोचित नहीं है. आपको याद दिला दें कि विनय शंकर तिवारी उत्तर प्रदेश में

कई बार मंत्री रहे स्वर्गीय पंडित हरिशंकर तिवारी के पुत्र हैं. इस कार्यवाही से बौखलाए समाजवादियों का कहना है कि इस छापे के माध्यम से प्रदेश सरकार तिवारी परिवार को बदनाम करने पर तुली हुई है.

चूँकि लोकसभा चुनाव में गोरखपुर के आसपास की सीटों पर भी इस परिवार की अच्छी पकड़ है. यह कार्यवाही लोकतांत्रिक प्रक्रिया की हत्या है

क्योंकि अंतत: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए इस तरह की कार्यवाही करना संदेह के दायरे में ला देता है.

राष्ट्रपति महोदय को सौंपे जाने वाले ज्ञापन के प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, महानगर अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here