Home राजनीति सोशल: फ़ैज़ाबाद बना अयोध्या तो यूँ ली लोगों ने चुटकी

सोशल: फ़ैज़ाबाद बना अयोध्या तो यूँ ली लोगों ने चुटकी

325

BY- THE FIRE TEAM


जगहों के नाम बदलने की कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है. अब उत्तर प्रदेश सरकार ने फ़ैज़ाबाद ज़िले का नाम अयोध्या रख दिया है.

इसकी घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के राम कथा पार्क में चल रहे दीपोत्सव के मौक़े पर की.

इससे पहले यूपी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया था.

दीपोत्सव में योगी आदित्यनाथ ने ये भी घोषणा की क‍ि अयोध्या में राजा दशरथ के नाम पर एक मेडि‍कल कॉलेज खोला जाएगा. वहीं, अयोध्या में भगवान श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा.

हर बार की तरह इस बार भी नाम बदलने का मसला सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. कुछ लोग चुटीले अंदाज़ में भी इस मसले पर लिख रहे हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे किस तरह से लिया पढ़ें इन ट्वीट्स में.

यूजर रोशन राय ने ट्वीट किया है, ”नाम में क्या रखा है: विलियम शेक्सपीयर, नाम में बहुत कुछ रखा है: योगी आदित्यनाथ”

https://twitter.com/RoshanKrRai/status/1059784171453902848?s=19

बेला जयसिंघानी ने लिखा है, ”उमराव जान का शहर फ़ैज़ाबाद, जिस पर उर्दू का पहला उपन्यास आधारित है, उसे आयोध्या कर दिया गया. ताक़त का नशा भारत की गंगा जमुना तहज़ीब ख़त्म कर रहा है.”

अहमद बिलाल चौधरी लिखते हैं, ”जब इंसान बैचलर हो और बच्चों के नाम रखने की चाह हो तो फिर वो सीएम बनकर शहरों के नाम बदलता है…”

मणिमुग्ध शर्मा ने ट्वीट किया है, ”क्या उत्तर प्रदेश में एक कामकाजी सरकार है या लोगों ने मनोरंजन के लिए एक कॉमेडी सरकस चुन लिया है?”

https://twitter.com/quizzicalguy/status/1059786162934558721?s=19

यूजर राम छापोलिया लिखते हैं, ”फ़ैज़ाबाद अयोध्या के नाम से जाना जाएगा. योगी आदित्यनाथ जी धन्यवाद.’

https://twitter.com/ChhapoliaRam/status/1059780356994265088?s=19

अब तक अयोध्या फ़ैज़ाबाद ज़िले का हिस्सा हुआ करता था, लेकिन अब पूरे ज़िले को अयोध्या के नाम से जाना जाएगा.

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इसी शहर में मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जन्म हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »
error: Content is protected !!