AGAZBHARAT

मिली जानकारी के मुताबिक पादरी बाजार में अवैध मदिरा का कार्य करने वाला विजय पुत्र बिकाऊ सिंह को आबकारी टीम द्वारा एक स्कूटी व लगभग 100 ली. अवैध कच्ची मदिरा के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.

बता दें कि उक्त मदिरा न सिर्फ अवैध रूप से निर्मित कच्ची शराब है बल्कि इसमें यूरिया मिश्रित शराब भी बरामद हुई है. ऐसी शराब का सेवन कभी भी जानलेवा तथा घातक हो सकता है.

ऐसा बताया जा रहा है कि विजय नामक व्यक्ति अमुरतानी से मदिरा लाता है और पादरी बाजार व आस-पास के क्षेत्रो में सप्लाई करता है.

सप्लाई पाने वाले व्यक्ति उक्त मदिरा में पानी मिलाकर उसे ग्राहकों को बेच देते हैं. विजय के पास से बरामद स्कूटी जो कि अवैध मदिरा के कारोबार में प्रयुक्त की जाती थी, उसको भी जब्त कर ली गई है.

विजय को पादरी बाजार क्षेत्र का सबसे बड़ा तस्कर बताया जाता है. फ़िलहाल आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के साथ-साथ IPC की धाराओं में भी FIR दर्ज कराई गई है.

पादरी बाजार में विजय के घर के अतिरिक्त अन्य कई जगहों पर भी दबिश देकर अभियोग पंजीकृत किए गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here