BY- THE FIRE TEAM


पुलवामा में हुए सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा दिये गए बयान से अब वे खुद फसते नजर आ रहे हैं।

रामगोपाल यादव के खिलाफ कानपुर की सीजेएम कोर्ट में एक वकील ने शिकायत दर्ज कराई है और कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को लेकर 10 अप्रैल की तारीख तय की है।

रामगोपाल यादव ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को एक साजिश बताया था और कहा था कि वोटों की खातिर जवानों को मरवाया गया है। उनके इस बयान को आधार मानकर सीनियर वकील रविकांत ने सोमवार को सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है।

क्या कहा था रामगोपाल यादव ने ?

रामगोपाल यादव ने कहा था, “अर्धसैनिक बल सरकार से दुखी हैं। वोट के लिए जवान मार दिए गए। जम्मू-श्रीनगर के बीच चेकिंग नहीं थी। जवानों को सिंपल बस में भेज दिया। ये साजिश थी, अभी नहीं कहना चाहता। जब सरकार बदलेगी, इसकी जांच होगी। तब बड़े-बड़े लोग फंसेंगे।”

सीनियर वकील रविकांत ने कहा कि रामगोपाल यादव का यह बयान राजद्रोह की श्रेणी में आता है, उन्होंने पुलवामा में गये आतंकी हमले को साजिश बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा था कि इसमें उनका हाथ है।

रविकांत ने कहा कि एनआईए की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि पुलवामा आतंकी हमले का जिम्मेदार पाकिस्तान में बैठा मसूद अजहर था। भारतीय वायुसेना ने इस हमले के बाद एयर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान में पनप रहे कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था।

उन्होंने कहा, “रामगोपाल यादव के बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कराई है। यह राजद्रोह की श्रेणी में आता है इसमें आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है। ऐसे बयानों पर जब तक उचित कार्रवाई नहीं होगी, नेता बयानबाजी करते रहेंगे।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here