PTI_IMAGE

विगत कई महीनों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बनाए गए आवारा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाने की नीति को लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है.

दरअसल इस समस्या के संबंध में सोशलिस्ट किसान सभा ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि- आदित्यनाथ गायों को गुड़ खिलाते हुए अपना विज्ञापन छपवाते हैं, उन्हें गाय से बहुत प्रेम है.

BGRPD: Bhartiya Gau Rakshak Police Department | HARD NEWS

किंतु जब से उनकी सरकार आई है गांव में छुट्टा पशुओं के कारण ग्रामीण बहुत ही अधिक त्रस्त हो गये हैं. यह आवारा पशु फसलों को चर जाते हैं.

सरकार की तरफ से जो भी गौशालाएं खोली गई हैं उन पशुओं को रखने की कोई ठीक व्यवस्था नहीं है. यहां तक कि गायों को गांव से गौशाला तक ले जाने का जो इंतजाम होना चाहिए वह भी सरकार के पास नहीं है.

India: From Democracy to a Banana Republic | SabrangIndia

दिक्कत तब और बढ़ जाती है जब कोई व्यक्ति गायों को गौशाला ले जाना चाहता हो तो उसे हिंदुत्वादीओं के तांडव का सामना करना पड़ता है. ये गौ रक्षक गाय तो नहीं पाते हैं लेकिन गाय के नाम पर लोगों के साथ खूब मारपीट करते हैं.

आपको यहां बताते चलें कि इस समय देश में कृषि बिल को लेकर किसानों का राष्ट्रीय स्तर पर धरना प्रदर्शन चल रहा है. किसानों ने 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला किया है

Pokerbaazi Com And Friendicoes Join Hands To Help Feed Delhi s Stray Animals  - BW Businessworld

तथा किसान रैलियों के द्वारा इन तीनों किसान विरोधी कानून को रद्द करवाने पर आमादा है. इसी आंदोलन को और मजबूत बनाने तथा किसानों को ताकत देने के लिए सोशलिस्ट किसान सभा

के तत्वधान में उत्तर प्रदेश के ग्रामीण खुले घूम रहे पशुओं को लेकर उन्नाव जिले के फतेहपुर 84 विकासखंड से निकलेंगे और 26 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के

निवास पर पहुंचकर वहां इन पशुओं को बांध आएंगे ताकि वही इनके खिलाने-पिलाने की व्यवस्था करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here