AGAZBHARAT

(फ़ैयाज़ अहमद की ✒️✒️ से )

  • सोशल मीडिया के जरिए महिला तक सन्देश पहुंचाने के लिए दुकानदार ने लगाई गुहार

गोरखपुर: समाज में भ्रांतियां चाहे जो भी हो किन्तु आज भी कुछ लोग हैं जिसमें इंसानियत जिंदा है. वह कभी किसी के सामान व पैसे को हड़पना नहीं चाहते, इतना ही नहीं वह एक सच्चे इंसान की भी मिसाल हैं.

ऐसा ही एक मामला टाउन हॉल कचहरी ग्राउंड में गरम कपड़ा बेचने वाले दुकानदार के जज्बे को देखते हुए सामने आया है. आपको यहाँ बताते चलें कि मोहम्मद हकीम जो टाउन हाल में गर्म कपड़े की दुकान कर रहे हैं,

कुछ दिन पहले उनके दुकान पर एक महिला जैकेट लेने आई हुई थी. महिला द्वारा लिए हुए जैकेट में कुछ दिक्कत होने पर वह उसे ला कर बदल दिया और दूसरा जैकेट ले गई.

लेकिन वापस किये गए उस उस पुराने जैकेट में महिला का पैसा और कुछ सामान छूट गया है. दुकानदार को कुछ दिन बाद जब जैकेट में पैसा और सामान मिला तो उसके अंदर एक बेचैनी सी हुई,

कि शायद वह महिला अपना पैसा व सामान ढूंढने के लिए उसके दुकान पर आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. काफी इंतजार के बाद दुकानदार मोहम्मद हकीम ने सोशल मीडिया के जरिए महिला तक मैसेज पहुंचाने का प्रयास किया है.

शायद सोशल मीडिया के जरिए महिला को यह जानकारी हो जाए और वह अपना पैसा तथा सामान लेकर जाए क्योंकि उनका कहना है कि यह दूसरे की अमानत है जिससे वह उससे देने के बाद अपने फर्ज से उऋण हो पाएंगे.

इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर गुहार लगाई है कि जिस भी महिला का यह पैसा और सामान छूट गया है वह मेरे दुकान टाउन हॉल में दुकान नंबर दो पर आकर अपना पैसा और सामान ले जाए.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here