agazbharat

गोरखपुर: मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा को एनआईए-एटीएस की विशेष अदालत ने दोषी करार कर दिया है.

अहमद मुर्तजा से जांच पड़ताल में एजेंसियों को कई अहम सुराग मिले. खुलासा हुआ कि मुर्तजा आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के संपर्क में था.

उसने विदेशी सिम कार्ड भी खरीदा था जिसके जरिए वह इस खतरनाक आतंकी संगठनों के संपर्क में आया था.

उसने नेपाल के रास्ते लाखों रुपया सीरिया भेजा था. मुर्तजा मुम्बई में बीटेक की पढ़ाई के दौरान ही आतंकी संगठनों के संपर्क में आ गया था.

मुर्तजा के बैंक खातों की करीब 20 लाख रुपये मिले थे. आपको बता दें कि इस मामले में 4 अप्रैल, 2022 को विनय कुमार मिश्र ने थाना गोरखनाथ में एफआईआर दर्ज कराई थी.

इसमें कहा गया कि गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवान अनिल कुमार पासवान पर अभियुक्त ने अचानक बांके से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था.

उनका असलहा भी छीनने का प्रयास किया. इस दौरान उनकी राइफल सड़क पर गिर गई. उन्हें बचाने के लिए दूसरा जवान आया, तो जान से मारने की इरादे से मुर्तजा उस पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here