google image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में हो रहे चौमुखी विकास तथा सुधरती अर्थव्यवस्था को देखकर कहा है कि अब यह राज्य बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर है.

आगामी वित्तीय वर्ष 2027-28 में यूपी की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर होगी. अयोध्या में श्री रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने के बाद

यह विश्व का सबसे अधिक पर्यटक आकर्षित करने वाला धर्म स्थान साबित होगा. नई अयोध्या देश में पर्यटकों की संख्या का रिकॉर्ड तोड़ देगी

अपनी बात को आगे बढ़ते हुए सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या काशी या मथुरा सभी आध्यात्मिक पर्यटन की अत्यधिक संभावना समेटे हुए हैं. 

जिस गति से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, यह उसी का परिणाम है कि आज देश में दूसरी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन चुका है.

वर्ष 2017 से पहले ‘विकास’ के लिए सेक्टरों की पहचान नहीं थी. हमें यह याद रखना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में हनुमान जैसी ताकत है.

किंतु इसे भुला दिया गया था, आज पीएम मोदी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहा है.  इस समय राज्य में 96 लाख एमएसएमई की इकाइयां कार्यशील हैं. 

दुनिया की सबसे अत्याधिक उपजाऊ भूमि हमारे पास है, सबसे ज्यादा युवा शक्ति हमारे पास है जिसके आधार पर हम कर सकते हैं कि अनेक संभावनाओं वाला प्रदेश है.

कृषि उत्पादन में यूपी की डबल इंजन सरकार राष्ट्रीय औसत से आगे चल रही है. आज जो हमारे पास डेटा हैं वह राष्ट्रीय औसत के समकक्ष या फिर आगे चल रहे हैं. 

पिछले कुछ वर्षों में हमने 6 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाया है. बीमार शब्द उत्तर प्रदेश से हट चुका है. तकनीकी का प्रयोग करके उत्तर प्रदेश अपनी तस्वीर बदल रहा है जो की अभूतपूर्व है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here