ipleaders

पुलिस के अनुसार, बच्ची ने बताया कि उसके पिता ने मम्मी से लड़ाई के बाद खुद को फांसी लगा ली और वो मर गए. मम्मी ने कहा था कि कोई पूछे पापा कैसे मरे तो बीमारी बता देना.

मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है जहां रशीद नगर निवासी गुलाम नबी ने अलीगढ़ में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.

गुलाब नबी की पत्नी, शौहर के शव को लेकर मेरठ पहुंची जहां ससुराल वालों के सामने महिला ने रो रोकर कहा कि शौहर को अचानक दौरा पड़ा और मौत हो गई.

वहीं दूसरी तरफ बहू पर शक के चलते मृतक के घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर लिसाड़ी गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लाश के गले पर रस्सी का निशान देखा तो सुसाइड का शक जताया.

अब पुलिस मृतक के घरवालों से पूछताछ करके जानकारी जुटा रही है. पुलिस के अनुसार, घरवालों ने बताया कि 2 महीने पहले मृतक गुलाब नबी अपने बीबी, बच्चों के साथ अलीगढ़ रहने चला गया था.

मृतक की पत्नी की परिवार में बनती नहीं थी. पत्नी अक्सर शौहर से परिवार से अलग रहने को कहती थी. 2 महीने पहले पत्नी के दवाब में

आकर गुलाम नबी अपने बीबी, बच्चों के साथ अलीगढ़ रहकर वहीं काम करने लगा, तबसे हमारा इनसे कोई संपर्क नहीं था.

परिजनों का कहना है कि आज बुधवार सुबह मृतक की पत्नी शौहर का शव और बच्चों को लेकर यहां आई. बताया कि पति को अचानक दौरा पड़ा और मौत हो गई.

पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो उसने भी बीमारी का कारण मौत बताई, लेकिन लाश के पास खड़ी बच्ची से जब पुलिस ने पूछताछ की तो बच्ची ने सारी सच्चाई उगल दी.

बच्ची ने पुलिस को बताया कि अक्सर मम्मी-पापा की लड़ाई होती थी. कल भी ऐसे ही अम्मी-अब्बू में झगड़ा हुआ. अब्बू नाराज हो गए जिसके बाद अब्बू ने

घर में खुद को बंद कर पंखे से लटककर फांसी के फंदे पर झूल कर मौत को गले लगा लिया. आगे बताया कि उसने सब कुछ अपनी आंखों से देखा, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here