agazbharat

किसानों की समृद्धि के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी की जयंती ‘किसान दिवस’ के रूप में

समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाये जाने की खबर मिली है.

इस कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया जबकि अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की आज 121वीं जयंती है. किसानों के हकों की लड़ाई लड़ने वाले

चौधरी चरण सिंह सादगी और ईमानदारी की मिसाल थे. उन्होंने अपने विचारों से कभी भी समझौता नहीं किया, जब भी उन्हें सत्ता में आकर ताकत मिली, उन्होंने किसानों की भलाई के लिए काम किए.

किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की ग्राम और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था और कृषक लोकतंत्र की संकल्पना की आज भी सार्थकता है. 

गांव की आर्थिक प्रगति के लिए चरण सिंह लघु एवं विकेंद्रित उद्योगों के हिमायती थे. उनका मानना था कि कृषि मजदूरों एवं अन्य लाखों गरीब,

किसानों एवं ग्रामीण बेरोजगारों की आय बढ़ाने के लिए कृषि आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन देना अति आवश्यक है, उनकी जयंती पर शत-शत नमन.

इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम कृष्ण कुमार त्रिपाठी, रजनीश यादव, कबीर, आलम जावेद खान,

मैना भाई, सुरेंद्र निषाद, एजाज अंसारी, बृजनाथ मौर्य, तूफानी निषाद, विक्की निषाद, जनार्दन सिंह, बसंत लाल, इमरान खान,

उदयभान यादव, अनिल यादव, आर.बी यादव, स्वतंत्र सिंह, आशीष सिंह, चंदन आलोक आदि मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here