AGAZBHARAT

आजमगढ़: संयुक्त किसान मोर्चा के विविध किसान संगठनों जैसे किसान संग्राम समिति, अखिल भारतीय किसान महासभा, जनवादी लोकमंच, जनमुक्ति मोर्चा,

खेत मजदूर किसान संग्राम समिति, संयुक्त किसान खेत मजदूर संघ के किसान प्रतिनिधियों ने आज पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन भेजा है.

ज्ञापन से पहले अमर शहीद कुंवर सिंह उद्यान में बैठक किया गया जिसमें वक्ताओं ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के खिलाफ 6 माह से ज्यादा समय से जारी धरना,

शांतिपूर्ण और बिना किसी सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाएं जारी है. धरना के ग्रामीणों ने बार-बार 12-13 अक्टूबर, 2023 को हुए महिला उत्पीड़न, यससी/यसटी उत्पीड़न

और 24 दिसंबर, 2023 को किसान नेताओं के अपहरण जैसी घटनाओं के सवालों पर एफ.आई.आर. कराने का आवेदन किया गया था लेकिन प्रशासन ने आज तक एफ.आई.आर. नहीं किया.

जब 27 दिसंबर, 2023 को एसपी ऑफिस में F.I.R के लिए ग्रामीण पहुंचे तो उल्टे धरनास्थल की जनता व नेताओं और करीब 60 से 70 अज्ञात लोगों पर कोतवाली

आजमगढ़ में धारा 143, 145, 149, 188, 353 में एफ.आई.आर. नंबर 602 थोप दी गई है. संयुक्त किसान मोर्चा का मानना है कि प्रशासन द्वारा यह जनता को उकसाने और उनका दमन-उत्पीड़न करने की साजिश का नतीजा है.

शासन-प्रशासन को शांति में आंदोलन के संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए उनके ऊपर थोपे गए एफ.आई.आर. नंबर 602 को वापस करना चाहिए ताकि आगे प्रशासन के साथ सौहार्दपूर्ण और शांति में वार्ता का द्वार खुला रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here