pti/image

लंबे समय से ट्रेन में यात्रा करने के दौरान यात्रियों का सामान चोरी करने में लिप्त पांचवी पास गैंग का कारनामा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रेन में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग को जीआरपी तथा आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि यह गैंग 80 से अधिक चोरियों को अंजाम दे चुका है. इस गैंग के सदस्य दिल्ली से ट्रेन में

स्लीपर क्लास का टिकट लेकर सवार होते थे तथा जनरल कोच से लेकर स्लीपर और एसी कोचों की रेकी किया करते थे.

जिन भी कोचों में यात्री अपने सामान के प्रति लापरवाही दिखाते हुए मिल जाते थे, उनका सामान यह लोग चट से चोरी कर लेते थे. 

पकड़े गए चोरों में ललित ठाकुर निवासी कार मार्केट गोदाम नोएडा, रोहित उर्फ मोगली निवासी चौकी काले खान बस अड्डा दिल्ली,

केशव निवासी थाना रूपवास जिला भरतपुर राजस्थान, राज वर्मा निवासी न्यू विकास नगर लोनी रेलवे स्टेशन गाजियाबाद शामिल हैं, इसे जंक्शन के नजदीक बने अंडरपास से गिरफ्तार किया गया है.

बताते चलें कि चोरों के खिलाफ किए गए इस ऑपरेशन टीम में एस आई जीआरपी विनीत कुमार उपाध्याय, गौरव कुमार वर्मा जीआरपी एसआई जितेंद्र परिहार थे, जिनकी कड़ी पूछताछ से इस चोरी का खुलासा हो सका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here