AGAZBHARAT

(विवेक जैन की रिपोर्ट)

बागपत: शहर में जैन समाज के हजारों लोग अपने सबसे बड़े तीर्थ सम्मेद शिखर जी को बचाने के लिए सड़कों पर उतर गए.

अपनी बात सरकार तक पहुँचाने के लिए इन लोगों ने एक विशाल रैली निकाली जिसमें प्रत्येक घर से दिव्यांगों, बुजुर्गो, बच्चों, महिलाओं ने भाग लेते हुए

सम्मेद शिखर जी की पवित्रता और उसकी स्वतंत्र पहचान नष्ट करने वाले केन्द्र और झारखंड सरकार के फैसलों की कड़ी निंदा की.

भारतीय जैन महासंघ के प्रदेश मंत्री राजा जैन ने बताया कि सम्मेद शिखर जी पर लिये गये गलत फैसलों को लेकर जैन समाज लगभग एक वर्ष से

केन्द्र सरकार ओर झारखंड सरकार को अवगत करा कर फैसलों में सुधार करने की मांग कर रहा है लेकिन केन्द्र सरकार,

AGAZBHARAT

केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय और झारखंड़ सरकार ने अब तक इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नही की है जिससे जैन समाज में भारी आक्रोश है.

प्रसिद्ध समाजसेवी शिखर चन्द जैन ने कहा कि उनकी मांग है कि सम्मेद शिखर जी को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये और हमारे इस सबसे बड़े तीर्थ के संरक्षण के लिए

सम्पूर्ण क्षेत्र को मांस-मदिरा से मुक्त कराये तथा इस पवित्र पहाड़ पर जो कोई भी आये वह जैन धर्म के नियमों का कड़ाई के साथ पालन करे और इसकी पवित्रता को बनाये रखे.

केन्द्र और राज्य सरकार इस सम्बन्ध में जैन समाज के लोगों के साथ वार्ता कर संसद, विधान सभा और विधान परिषद से जैन तीर्थ के हित में कानून बनाये.

जैन समाज बागपत के अध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने झारखंड सरकार की अनुशंसा पर सम्मेद शिखर जी तीर्थ क्षेत्र में

पर्यटन और गैर धार्मिक गतिविधियों की अनुमति दी है जिस कारण हमारे तीर्थ सम्मेद शिखर जी की पवित्रता पर भारी संकट उत्पन्न हो गया है.

जैन समाज के सबसे बड़े तीर्थ पर पर्यटक मांस का सेवन कर रहे हैं, पवित्र पहाड़ और समाधियों पर जूते लेकर चढ़ रहे हैं और अनेकों ऐसी गतिविधियां कर रहे है जिससे हमारे सबसे बड़े जैन तीर्थ की पवित्रता और अस्तित्व पर संकट मंड़रा रहा है.

यह विशाल रैली बागपत शहर में भ्रमण करती हुई उपजिलाधिकारी बागपत के ऑफिस पर पहुॅंची जहाँ जैन समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बागपत को सौंपा.

इस अवसर पर प्रहलाद जैन, पीयूष जैन, आलोक जैन, बिजेन्द्र जैन, कमल जैन, उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, संजय सभासद, बबीता जैन, नीलम जैन, पूनम जैन, रूबि जैन सहित हजारों लोग उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here