agazbharat

Gorakhpur: ‘राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद’ का प्रतिनिधि मंडल आज कोषागार में जाकर अपर निदेशक कोषागार और मुख्य कोषाधिकारी से मिलने का प्रयास किया

किन्तु उनके अवकाश पर होने के कारण मौके पर उपस्थित सहायक कोषाधिकारी से बात करके पूर्व सहायक कोषाधिकारी रहे स्वर्गीय अश्वनी श्रीवास्तव के परिजनों को न्याय दिलाने की बात की गई.

बताते चलें कि परिषद के महामंत्री रहे पूर्व सहायक कोषाधिकारी अश्विनी श्रीवास्तव की मृत्यु 3 जनवरी, 2024 को हो गई थी.

इस प्रकरण में मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार मृतक आश्रित को उसके समस्त दावे का भुगतान 30 दिनों के भीतर करके पेंशन प्रारंभ करना होता है. 

लेकिन इस प्रकरण में लगभग 5 महीना होने वाला है परन्तु अभी तक मृतक के परिजनों को ना ही दावे की धनराशि प्राप्त हुई, न ही पेंशन शुरू हुई और ना ही मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति की गई.

मामले की गंभीरता को लेकर रूपेश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में पंडित श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पांडे और कलेक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,

अनूप कुमार आदि कर्मचारी नेताओं ने कोषागार में जाकर अश्विनी श्रीवास्तव के परिजनों को न्याय दिलाने का प्रयास किया.

साथ ही यह चेतावनी भी दिया कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद आचार संहिता समाप्त होते ही कोषागार गेट पर न्याय के लिए धरने पर बैठेगा. 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here