AGAZBHARAT

गोरखपुर: भारतीय राजनीति में खासकर पूर्वांचल के बेल्ट में जबसे भोजपुरी कलाकारों का आगमन हुआ है तब से उनके विधायकी और संसदीय क्षेत्र में भोजपुरी सिनेमा में

रुचि रखने वाले दर्शकों तथा उभरते कलाकारों को ऐसा लगता है मानो नए पंख मिल गए हैं. कहीं ना कहीं गोरखपुर सदर के सांसद रवि किशन

जो हिंदी और भोजपुरी सिनेमा के चोटी के कलाकार रहे हैं, वह गोरखपुर जिले में नए नए प्रयोग कर रहे हैं. भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने

शहर के खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा कि-गोरखपुर ने मेरा दिल जीत लिया है, मन तो कर रहा है, यहीं पर घर बना लूं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर की तस्वीर बदल दी है.”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर की तस्वीर बदल दी है. यहां पर हर तरफ विकास दिखाई देता है. यह शहर और यहां के लोग बहुत अच्छे हैं.

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि अगर मौका मिला तो वह गोरखपुर से चुनाव जरूर लड़ेंगी. अपने एलबम की शूटिंग के लिए गोरखपुर पहुंचीं अक्षरा, शनिवार को वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों से बात कर रही थीं.

अक्षरा सिंह ने कहा कि गोरखपुर में फिल्म सिटी बन जाने से स्थानीय कलाकारों को भटकना नहीं पड़ेगा. यहाँ यूपी तथा बिहार के ऐसे कलाकारों को

जिनमें वास्तव में प्रतिभा छिपी हुई है, को मुंबई में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे. यहां पर अधिक से अधिक फिल्म की शूटिंग हो इसके लिए वे खुद भी प्रयास करेंगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here