agazbharat

गोरखपुर: ‘पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा’ के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होकर वापस लौटे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने सम्मेलन को सफल बताया है.

परिषद के अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव की अगुवाई में मदन मुरारी शुक्ल, वरुण बैरागी, इजहार अली, राजेश सिंह, बंटी श्रीवास्तव आदि

कर्मचारी नेता 21 जनवरी को दिल्ली के प्यारे लाल भवन में हुए पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेकर वापस आए हैं.

इस विषय में रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे सहित राष्ट्र के सभी प्रमुख कर्मचारी संगठनों ने इस बैठक में प्रतिभाग करके शपथ लेते हुए कहा कि

“पुरानी पेंशन बहाली तक हम सभी संगठन इस मोर्चा के बैनर तले एकत्र होकर पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ेंगे और इसे हासिल करके ही रहेंगे.”

यहाँ निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर सभी संगठन एकत्र होकर गेट मीटिंग प्रदर्शन करके जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देंगे, तत्पश्चात राष्ट्रीय आंदोलन की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी.

चुंकि पुरानी पेंशन पद्धति हमारे पेट से जुड़ा मुद्दा है, इसलिए हम इसे हासिल करके ही रहेंगे. मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि

इस प्रकार का सम्मेलन इतिहास में आज तक नहीं हुआ था. बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने आकर इसमें जान फूंक दिया है.

AGAZBHARAT

सभी कर्मचारी संगठन एक मंच पर आकर पुरानी पेंशन हासिल होने तक इस लड़ाई को संयुक्त रूप से लड़ेंगे और इसे हासिल करेंगे.

परिषद के उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के मांग का सिंदूर है इसके बगैर कर्मचारी समाज विधवा है, इसलिए हम इसे हर हाल में हासिल करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here