patrika

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की बढ़त के साथ ही मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहा उहापोह अब खत्म हो चुका है.

जी हां, यहां पर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की मुहर लगा दी है जबकि मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा.

सुक्खू जी के राजनीतिक कैरियर को देखा जाए तो यह पांच बार विधायक रहने के अतिरिक्त नगर निगम के दो बार काउंसलर भी रह चुके हैं.

11 दिसंबर को दोपहर 1:30 रिज मैदान में यह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस के इस निर्णय से राजनीति में ‘परिवारवाद’ करने वाले आरोप का भी अब खंडन हो गया है.

हिमाचल में ऐसा पहली बार है जब गैर गांधी व्यक्ति को पार्टी ने यह जिम्मेदारी सौंपी है. क्योंकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि

हिमाचल प्रदेश में छह बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत वीरभद्र सिंह के परिवार के किसी सदस्य को ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

यहां आपको याद दिला दें कि चुनाव में प्रचार के दौरान ऐसा देखा भी गया था कि वीरभद्र की पत्नी तथा मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह खुद को

सीएम की दौड़ में जबरदस्त तरीके से लोगों के सामने अपनी छवि बना रही थीं किंतु ऐन मौके पर कांग्रेस पार्टी ने उनके नाम को बदलकर सम्पूर्ण चुनावी समीकरण को ही बदल दिया है.

कौन है सुखविंदर सिंह सुक्खू?

इनका जन्म हमीरपुर में 26 मार्च, 1964 को हुआ. उनके पिता हिमाचल रोडवेज में बस चालक थे. अपने राजनीतिक जीवन में यह छात्र संघ के महासचिव और अध्यक्ष भी रहे तथा शिमला नगर निगम से दो बार पार्षद भी रह चुके हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here